विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का 21 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 21 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस बात की घोषणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस किसी भी गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी और यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।

दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। देवेंद्र यादव पर 20 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के नेता भी आंदोलन में शामिल थे, लेकिन उनके खिलाफ कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और इसका कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया है।

You May Also Like

More From Author