छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का नया अभियान – मतदाता सूची से फर्जी वोटरों की होगी पहचान

रायपुर। वोट चोरी के आरोपों को लेकर आंदोलन कर रही कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची की जांच अभियान शुरू करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर हर विधानसभा की मतदाता सूची का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों से कहा है कि वे जांच कर चार बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी तैयार करें और उसे पीसीसी में जमा करें। इस कवायद का मकसद विधानसभा वार फर्जी वोटरों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाया था। इसी संदेह के चलते अब पार्टी प्रदेशभर में अभियान चलाकर फर्जी वोटरों की खोज करने जा रही है।

You May Also Like

More From Author