छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रायपुर और दुर्ग में दो नए संक्रमित मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को राज्य के रायपुर और दुर्ग जिलों में दो नए कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र की लगभग 50 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका है। संक्रमित महिला का इलाज एमएमआई नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं, दुर्ग जिले में भी एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाएं। संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात ही सबसे बेहतर उपाय है।

You May Also Like

More From Author