Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में HSRP पर सख्ती: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन में परिवहन सचिव सह आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुबंधित एचएसआरपी कंपनियों के प्रतिनिधियों और राज्यभर के परिवहन अधिकारियों ने भाग लिया।

सचिव एस. प्रकाश ने निर्देश दिए कि बिना HSRP वाले वाहनों पर सख्ती से चालान किया जाए। उन्होंने एचएसआरपी ऑर्डर की घटती संख्या पर नाराजगी जताते हुए सभी परिवहन अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से संयुक्त जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, जशपुर और धमतरी जिलों के अधिकारियों से चर्चा की गई और आगामी दिनों में एचएसआरपी ऑर्डर की संख्या दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा गया।

परिवहन सचिव ने निर्देशित किया कि एचएसआरपी वेंडर तहसील मुख्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों और इंडस्ट्रियल व एजुकेशनल इलाकों में कैंप लगाकर लोगों को नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित करें। दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के स्टाफ पार्किंग क्षेत्र में विशेष कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए।

जनजागरूकता बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर के जरिए जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी अनुबंधित कंपनियों को तहसील मुख्यालयों में स्थायी फिटमेंट सेंटर शुरू करने और मैनपावर बढ़ाने के आदेश भी मिले।

Exit mobile version