दुर्ग में गौ-तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी टेटे पर NSA के तहत तीन माह की निरुद्धि

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और गौ-तस्करी में सक्रिय रहे कुख्यात आरोपी संगीत मधुकर उर्फ टेटे के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धारा 3(2) के तहत तीन माह के निवारक निरोध का आदेश जारी किया है।

आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज

28 वर्षीय टेटे, निवासी ग्राम पथर्रा वार्ड-5, थाना पुरानी भिलाई, पर अब तक 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले मारपीट और गौ-तस्करी से जुड़े हुए हैं। आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों और क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने कठोर कदम उठाया है।

पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने जुलाई 2025 में आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को भेजा था। मामले पर विचार करने के बाद आदेश जारी किया गया। इसके तहत आरोपी को 28 अगस्त 2025 से केंद्रीय जेल दुर्ग में तीन माह के लिए निरुद्ध कर दिया गया है। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल दाखिल कर दिया।

इलाके में चर्चा तेज

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कदम न केवल गौ-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएगा।

देखें आदेश की कॉपी:

You May Also Like

More From Author