Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर मुठभेड़ पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान: “सरकार माओवादियों से बातचीत को तैयार, मुख्यधारा में लौटें, पुनर्वास पाएं”

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में जारी मुठभेड़ और माओवाद विरोधी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अभी भी माओवादियों से बातचीत के लिए तैयार है। बशर्ते माओवादी हिंसा छोड़ें और मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताएं। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति बहुत सशक्त है और इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लागू किया जा रहा है।

माओवादियों को सरकार का खुला ऑफर: बातचीत और पुनर्वास

गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा,
“अगर माओवादी बातचीत करना चाहें, तो सरकार तैयार है। हम सब उनसे अपील करते हैं कि वे मुख्यधारा में आएं, हिंसा का रास्ता छोड़ें और पुनर्वास योजना का लाभ लें। हमारी सरकार पुनर्वास नीति के तहत बेहतर जीवन देने को तैयार है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा शांति और विकास को प्राथमिकता देने की है। उन्होंने माओवादियों से दो टूक कहा कि यदि वे आगे बढ़कर बात करें, तो सरकार भी उनके लिए दरवाजे खोलने को तैयार है।

बीजापुर में तीन दिनों से लगातार ऑपरेशन, कई नक्सली ढेर

उप मुख्यमंत्री ने बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अभियान 5 जून से पहले ही शुरू हो चुका था। 5 जून को पहली बड़ी सफलता हाथ लगी, जब डीआरजी के जवानों ने एक सेंट्रल कमेटी (सीसी) सदस्य को ढेर कर दिया। अगले दिन तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य मारा गया।

आज यानी तीसरे दिन जवानों ने पांच और नक्सलियों के शव बरामद किए। ये सभी वर्दीधारी और हथियारबंद थे, जो लंबे समय से इलाके में दहशत फैला रहे थे और कई लोगों की हत्या में शामिल रहे हैं।

दिल्ली में जवानों का सम्मान, अमित शाह ने किया अभिनंदन

गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश के नक्सल ऑपरेशन में लगे अफसरों और जवानों को सम्मानित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में गृह मंत्री ने अपने निवास पर विशेष रूप से उन सभी अधिकारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियान में बहादुरी और समर्पण के साथ काम किया।

सम्मान पाने वालों में डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन के प्रमुख विवेकानंद, बस्तर आईजी सुंदरराज, नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के एसपी शामिल हैं।

विजय शर्मा ने कहा,
“यह सम्मान सिर्फ अधिकारियों का नहीं, बल्कि उन सभी जांबाज जवानों का है जो जमीन पर, मोर्चे पर काम कर रहे हैं। यह उनकी वीरता और समर्पण को सलाम है।”

Exit mobile version