छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, EVM से होंगे मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राज्य सरकार ने नगर निगम महापौर, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही, राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया है। अब कभी भी प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

EVM से होंगे इस बार के चुनाव
गौरतलब है कि पिछली बार कांग्रेस सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया था। लेकिन अब साय सरकार ने इस नियम में संशोधन करते हुए आगामी चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए कराने का फैसला लिया है। इस बदलाव को लेकर भी राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2025-01-15T204041.896.jpg

आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन

You May Also Like

More From Author