Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर भीषण मुठभेड़: 18 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, बीजापुर DRG का एक बहादुर जवान शहीद हो गया है।

मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?

जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 7 बजे सुरक्षाबलों की माओवादी विरोधी अभियान के तहत संयुक्त टीम निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी तगड़ा पलटवार किया।

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मुठभेड़ स्थल से अब तक राइफल, विस्फोटक सामग्री, गोला-बारूद समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं।

Exit mobile version