रायपुर/कवर्धा। कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में 29 अगस्त की सुबह की गई इस कार्रवाई में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष निर्देशन पर की गई इस कार्रवाई में विभाग ने कुल 105 बल्क लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग 10,500 रुपये) जब्त की, जबकि 840 किलोग्राम महुआ लाहन (कीमत लगभग 42,000 रुपये) मौके पर नष्ट किया गया।
आरोपियों पर कसा शिकंजा
ग्राम सरोधा निवासी जयता राम मेरावी के मकान से 15 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इसी गांव के एक अन्य आरोपी शौकी राम के घर से भी 15 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त हुई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसके अलावा, ग्राम सरोधा के नाले किनारे लावारिस हालत में 75 बल्क लीटर महुआ शराब और 840 किलो महुआ लाहन मिला। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
टीम की सक्रिय भूमिका
यह पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर के नेतृत्व में की गई। इसमें आबकारी उप निरीक्षक अभिनव रायजादा, गीता साहू, रामानंद दीवान और आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान समेत अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आबकारी विभाग ने साफ कहा है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।