Raipur : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार, टुटेजा पिता-पुत्र आज सुबह एसीबी/ईओडब्ल्यू कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया और अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाले से संबंधित नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम भी शामिल हैं। ईडी ने इस मामले में पहले ही कई अधिकारियों और व्यवसायियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है।