CG News: अब 7 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन, शासन का राहत भरा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जून, जुलाई और अगस्त का तीन माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है। हालांकि जून समाप्त हो जाने के बावजूद भी पूरा राशन वितरण नहीं हो सका, जिससे उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। सबसे बड़ी दिक्कत यह रही कि शासन की ओर से वितरण की कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में असमंजस का माहौल बना रहा।

इस दौरान राशन दुकानों पर भीड़ बढ़ गई, और कई स्थानों पर उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आईं। उपभोक्ताओं की मांग थी कि राशन वितरण की समय सीमा बढ़ाई जाए, ताकि हर हितग्राही को समय पर अनाज मिल सके।

शासन का बड़ा फैसला: समय सीमा 7 जुलाई तक बढ़ी

अब शासन ने राशन वितरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया है, जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर है।

80% राशन का हो चुका है वितरण

30 जून तक की स्थिति के अनुसार, करीब 75 से 80 प्रतिशत राशन का वितरण किया जा चुका है। लेकिन अब भी बड़ी संख्या में हितग्राही राशन पाने के इंतजार में हैं। इस फैसले से अब शेष 20-25 प्रतिशत हितग्राहियों को भी राशन मिलने की पूरी उम्मीद है।

You May Also Like

More From Author