धमतरी। इंसानों के जन्मदिन तो आम बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक परिवार ने अपनी बछिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाकर सबको चौंका दिया। सोरिद वार्ड निवासी बाबूलाल सिन्हा के परिवार ने अपनी गाय की बछिया “राधिका” का जन्मोत्सव अनोखे अंदाज में मनाया। इस खास मौके के लिए बाकायदा आमंत्रण कार्ड छपवाए गए, केक काटा गया, और 300 से ज्यादा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
सड़क पर मिली थी घायल गाय, परिवार ने दी नई जिंदगी
बाबूलाल सिन्हा ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें एक घायल गाय सड़क पर मिली थी, जिस पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। वह गंभीर रूप से घायल थी। सिन्हा परिवार ने उसे अपने घर लाकर उसकी देखभाल की और नई जिंदगी दी। बाद में उसी गाय ने बछिया को जन्म दिया, जिसे परिवार ने अपनी बेटी की तरह पाला और “राधिका” नाम दिया।
बछिया के जन्मदिन पर विशेष आयोजन
23 मार्च को परिवार ने राधिका का जन्मदिन मनाने के लिए सत्यनारायण कथा और रामायण मंडली का आयोजन किया। शाम को केक काटा गया, मोहल्ले के लोग डांस कर जश्न मनाते दिखे। परिवार ने राधिका के लिए नए कपड़े और घुंघरू भी लाए।
“हमारे घर अब दो बेटियां” – संतोषी सिन्हा
बाबूलाल की पत्नी संतोषी बाई ने कहा, “हमारे घर अब दो बेटियां हैं — एक हमारी अपनी और दूसरी राधिका। हमने राधिका को बेटी की तरह पाला है, और उसका जन्मदिन भी उसी खुशी से मनाया।”