Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हर जिले में होगा भव्य आयोजन, रायपुर में राज्यपाल और जशपुर में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को रायपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय, एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को राज्यभर में योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

प्रेसवार्ता में उनके साथ भाजपा महामंत्री एवं नान अध्यक्ष संजय चौधरी, अमित चिमनानी, अनुराग अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

योग: भारत का सॉफ्ट पावर

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा, “2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है। योग भारत की सांस्कृतिक विरासत और सॉफ्ट पावर का प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। अनेक धर्मों और देशों ने इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है।”

उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” रखी गई है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वे किसी न किसी योग कार्यक्रम में भाग लेकर इस मुहिम को सफल बनाएं।

योग दिवस बजट और आयोजन

योग दिवस के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा बजट का निर्धारण किया गया है। राज्य सरकार GAD (सामान्य प्रशासन विभाग) के आदेश के अनुसार जिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेगी, जबकि भाजपा की संगठन इकाई भी अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

जिलेवार आयोजन और मुख्य अतिथि

Exit mobile version