11 लाख के सरकारी राशन घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व संचालक अमितेष राय पर FIR की तैयारी

बिलासपुर : वार्ड क्रमांक 42 की राशन दुकान (ID: 401001134) में गरीबों के लिए आवंटित सरकारी चावल में 285.48 क्विंटल की भारी गड़बड़ी सामने आई है। इस घोटाले की कीमत लगभग 11 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। राशन दुकान के पूर्व संचालक अमितेष राय पर गबन के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद खाद्य विभाग एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

23 अगस्त को जांच में खुली पोल

खाद्य विभाग ने 23 अगस्त 2024 को दुकान का औचक निरीक्षण किया था। जांच में पाया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित किया जाने वाला चावल बड़ी मात्रा में कम है। इसके बाद विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन संचालक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

10 महीनों में कई नोटिस, फिर भी चुप्पी

खाद्य विभाग ने बीते 10 महीनों में बार-बार नोटिस भेजे और तीन-तीन दिनों में जवाब या राशन की भरपाई करने के निर्देश दिए। बावजूद इसके, न तो कोई जवाब मिला और न ही राशन की भरपाई की गई।

दुकान का संचालन निलंबित, नया प्रभार सौंपा गया

गंभीर अनियमितताओं के चलते 20 सितंबर 2024 को उचित मूल्य दुकान का संचालन निलंबित कर दिया गया। बाद में 5 अक्टूबर 2024 को राशन वितरण का प्रभार ‘गौरी महिला बहुद्देशीय सहकारी समिति’ (ID: 402001157) को सौंपा गया। इस दौरान पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि पूर्व संचालक अमितेष राय ने 285.48 क्विंटल चावल की गड़बड़ी की है।

अब होगी कानूनी कार्रवाई

खाद्य विभाग के अनुसार, बार-बार नोटिस देने और जवाब नहीं मिलने के कारण अब एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विभाग का कहना है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author