गरियाबंद में वन अमले पर जानलेवा हमला, अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों को बनाया बंधक

गरियाबंद। जिले के हरदी जंगल में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन अमले पर जानलेवा हमला कर उन्हें बंधक बना लेने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना गरियाबंद वनमंडल के सड़क परसूली रेंज अंतर्गत सोहागपुर बिट के हरदी जंगल की है, जहां अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई करने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने टंगिया और डंडों से हमला कर बंधक बना लिया।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि हरदी जंगल में जेसीबी से वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा के नेतृत्व में हरि अर्जुन यादव, जाकिर हुसैन सिद्दीकी समेत पांच सदस्यीय टीम सुबह 4 बजे कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, अतिक्रमणकारियों ने पहले महिलाओं को आगे कर वनकर्मियों को घेर लिया, फिर डंडे, कुल्हाड़ी और टंगिया से हमला करते हुए उन्हें बंधक बना लिया।

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में बल के साथ सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचकर बंधक बनाए गए वनकर्मियों को छुड़ाया। सभी घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अतिक्रमण की सूचना जरूर थी, लेकिन ऐसी हिंसक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। पुलिस ने इस हमले में मुख्य आरोपी आशाराम सहित उसके परिवार के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला गरमाता जा रहा है और जांच जारी है।

You May Also Like

More From Author