Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर से ब्रह्मपुर तक छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा की पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से

रायपुर। छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा के बीच अब पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) चलाने का सिलसिला शुरू हो रहा है। यह ट्रेन उधना से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच 27 सितंबर 2025 से नियमित रूप से सेवा देने लगेगी। रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सूरत में उपस्थित हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

ट्रेन का विवरण

नई अमृत भारत एक्सप्रेस को 19021/19022 उधना–ब्रह्मपुर–उधना नंबर दिया गया है। इसका कुल सफर 1708 किलोमीटर का होगा और इसे पूरा करने में लगभग 30 से 33 घंटे का समय लगेगा। ट्रेन की औसत गति 51 से 55 किमी प्रति घंटे तय की गई है।

उधना से ब्रह्मपुर (19021)

ब्रह्मपुर से उधना (19022)

छत्तीसगढ़ में कहा-कहा रूकेगी ट्रेन ?

इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और महासमुंद स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन के चलने की तैयारी पूरी कर ली गई है.  

Exit mobile version