रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम (NHM) कर्मचारियों को राज्य सरकार ने सख्त अल्टीमेटम दिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि ड्यूटी पर न लौटने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा सकती है। साथ ही “नो-वर्क, नो-पे” का नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को काम न करने पर वेतन नहीं मिल सकता। “यह एक-दो दिन की बात नहीं है, लंबा अंतराल हो रहा है, इसलिए विभाग ने यह नोटिस जारी किया है।”
बता दें कि प्रदेश के लगभग 16 हजार NHM स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लगातार दो हफ्तों से अधिक समय से अस्पतालों में व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इसी को देखते हुए सरकार ने कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है। वहीं, कर्मचारियों ने सीएम से मुलाकात कर कम से कम 5 मांगों पर चर्चा करने की बात कही है।
राजनीतिक बयानबाजी भी तेज
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा। दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के “तीन बच्चे पैदा करने” वाले बयान पर बघेल ने तंज कसा था।
इसके जवाब में मंत्री जायसवाल ने कहा – “कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा लगता है। भूपेश बघेल का इशारा हिंदू समाज के प्रति है। वे भूल रहे हैं कि यह देश सनातन संस्कृति का है। मां भारती की कोख से जन्म लेने वाला हर इंसान हिंदुस्तानी है।”