रायपुर। नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर 13 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों पर अब सरकार सख्त हो गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी सीएमएचओ को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अगर कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
आदेश में क्या कहा गया?
जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि निर्देश के बावजूद कई जिलों में NHM अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जो लोकहित के विरुद्ध और अनुचित है। ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाए और स्पष्ट लिखा जाए कि यदि वे कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
वेतन पर भी रोक
विभाग ने सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों पर “नो वर्क, नो पे” के सिद्धांत को लागू किया जाए। यानी इस माह अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
16 हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर
प्रदेश के 16,000 से अधिक NHM कर्मचारी पिछले 13 दिनों से नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इस वजह से अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। बढ़ते संकट को देखते हुए शासन ने यह सख्त कदम उठाया है।
आदेश जारी
