रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टेट जीएसटी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार देर रात विभाग की टीम ने राजनांदगांव और दुर्ग के बीच जलबांधा रोड के पास स्थित जोरातराई और अंजोरा के नजदीक गनियारी में संचालित एक गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सितार गुटखा बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर की गई, जो राज्य में अवैध गुटखा निर्माण और बिक्री की शिकायतों के बाद शुरू की गई थी। फिलहाल जांच टीम की कार्रवाई मौके पर जारी है।
इसके अलावा, बीते दो दिनों में जीएसटी विभाग ने कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर में भी छापेमारी की थी। बुधवार को एक साथ छह जिलों – रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा – में फुटवेयर सेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 17 डीलरों के ठिकानों पर छापा मारा गया और कुल ₹2.5 करोड़ की टैक्स वसूली की गई। विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन व्यापारियों के खिलाफ टैक्स चोरी की सूचना इंटेलिजेंस यूनिट से मिली थी।
इसी क्रम में रायपुर स्थित सैफ्रॉन कॉर्पोरेट पर भी पांच अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की। यह प्रोजेक्ट बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है, जो ऐश्वर्या ग्रुप के सह-संस्थापक के तौर पर निलय ग्रुप से भी जुड़ा हुआ है।