रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जहां देश-दुनिया में चिंता बढ़ी है, वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेशवासियों को राहत देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “नया वैरिएंट असरकारक नहीं है।” अब तक राज्य में कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी मरीज सामान्य स्थिति में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में एमरजेंसी के लिए बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है, हालांकि अभी किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है।
राशन वितरण पर भी सफाई
बीपीएल राशन कार्डधारकों को तीन महीने का चावल एक साथ देने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार के बीपीएल कार्डधारकों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि APL कोटे का चावल बहुत कम लोग उठाते हैं, इसलिए सरकार बीपीएल पर ही ज़्यादा फोकस कर रही है।
कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ में बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी पर मंत्री जायसवाल ने चुटकी लेते हुए कहा,
“कांग्रेस को अब अन्य यात्राएं छोड़कर ‘कांग्रेस बचाओ यात्रा’ निकालनी चाहिए।”
MSP पर केंद्र और राज्य दोनों से राहत
धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर मंत्री ने कहा,
“छत्तीसगढ़ में दो साल से किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है और आगे भी यही रेट जारी रहेगा।”
वहीं केंद्र सरकार द्वारा MSP में 70 रुपए की बढ़ोतरी को उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा तोहफा बताया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे और पतले धान पर MSP को बढ़ाकर क्रमशः 2370 और 2390 रुपए कर दिया है, जो किसानों के हित में है।”