Chirrmiri: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे, तभी उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी।
जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के छठ घाट स्थित मंगलम होटल के पास मंत्री की फॉर्च्यूनर कार अचानक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तेज़ धमाके की आवाज़ से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन को मोड़ते समय अचानक ट्रक सामने आ गया और टक्कर हो गई। मंत्री और कार में सवार जवान सुरक्षित रहे, जिससे समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। हादसे के बावजूद मंत्री जांच और कार्यक्रम के अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए।