छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों की हड़ताल 11वें दिन भी जारी, ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ की तैयारी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16,000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार की अनदेखी से नाराज कर्मचारियों का विरोध आज 11वें दिन भी जारी है। सूरजपुर बस स्टैंड के पास कर्मचारियों ने नियमितीकरण समेत अपनी मांगों को लेकर सिर मुंडवा कर प्रदर्शन किया।

हड़ताल का असर

लगातार 11 दिनों से विभिन्न जिलों में हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे NHM कर्मचारियों का कहना है कि इससे अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ रहा है। बीते बुधवार को मनेंद्रगढ़ में कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर बाजार में भीख मांगकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई।

‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ 29 अगस्त से

सरकार की अनदेखी से नाराज कर्मचारी शुक्रवार 29 अगस्त से ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत कर्मचारी राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर इकट्ठा होंगे और प्रदेशभर में अभियान चलाएंगे।

भाजपा के वादों पर उठाया सवाल

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ के नाम पर घोषणा पत्र जारी किया था और NHM कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने 160 से अधिक ज्ञापनों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

अभियान का तरीका

डॉ. मिरी ने बताया कि कर्मचारियों के कूच के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गांवों और कस्बों में 2 लाख विशेष पंपलेट बांटे जाएंगे। इन पम्पलेट के जरिए लोग सरकार से पूछेंगे कि चुनाव के दौरान वादा की गई गारंटी अब कहां है। कर्मचारी आम जनता, दुकानदारों और परिचितों से मिलकर अपनी पीड़ा साझा करेंगे।

You May Also Like

More From Author