Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन और चक्काजाम करने के मामले में संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले को जनहित याचिका मानते हुए सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु शामिल हैं, ने मुख्य सचिव को इस घटना की जांच कराने का निर्देश दिया है और मामले में शपथ पत्र पेश करने को कहा है।
प्रकरण के संदर्भ में अदालत ने सवाल उठाया कि छात्रों को सड़कों पर उतरने की अनुमति कैसे मिली। अदालत ने इस पर भी चिंता जताई कि सरकारी स्कूलों में किताबों और बुनियादी सुविधाओं की कमी क्यों हो रही है। चीफ जस्टिस सिन्हा ने शासन से यह भी पूछा कि ऐसी स्थिति में छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर क्यों हो रहे हैं और सरकार की व्यवस्था किस प्रकार काम कर रही है।
यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए सड़कों पर उतरे थे और चक्काजाम किया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक लिया था।
महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत और उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने अदालत को बताया कि संबंधित अधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं का समाधान करना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद, हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को निर्धारित की है।