Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ सरकार का पेंशनरों को तोहफ़ा, 80 वर्ष से अधिक आयु वालों को अतिरिक्त पेंशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग द्वारा 14 अगस्त को जारी निर्देश के अनुसार पेंशनर की उम्र के अनुसार मूल पेंशन पर अतिरिक्त राशि जोड़ी जाएगी।

यह अतिरिक्त पेंशन उस माह के पहले दिन से देय होगी, जिसमें पात्रता की आयु पूरी होती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी व्यक्ति का जन्म 15 जनवरी 1943 को हुआ है, तो उसे 1 जनवरी 2023 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को इस योजना का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का यह फैसला बुजुर्ग पेंशनरों के प्रति संवेदनशील पहल मानी जा रही है।

साइबर सतर्कता रथ रवाना

इसी बीच, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ (ऑडियो-वीडियो वैन) को हरी झंडी दिखाकर राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि लोग अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास बताया।

Exit mobile version