रायपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा, पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

रायपुर, 26 जनवरी 2025: राजधानी रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में धर्म परिवर्तन को लेकर भारी हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर हुआ विरोध
मिथान विहार के एक घर में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। आरोप है कि यहां लंबे समय से धर्म परिवर्तन की गतिविधियाँ चल रही थीं। जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, सिटी ASP लखन पटले और CSP अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 थाना प्रभारी को भी घटनास्थल पर भेजा और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच शुरू कर दी गई।

You May Also Like

More From Author