सरकारी अस्पताल में मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल में स्टाफ द्वारा मरीजों के बेड पर मुर्गा पार्टी करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अस्पताल के वार्ड में चिकन चावल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

वार्ड में पार्टी, मरीजों की अनदेखी
बुधवार को अस्पताल के वार्ड में मरीजों का उपचार करने के बजाय वहां चिकन पकाया जा रहा था। मरीजों के बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर चिकन बनाया गया और कर्मचारियों ने चावल के साथ पार्टी की। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ कर्मचारी प्लेट और सलाद परोस रहे हैं, जबकि अन्य स्टाफ पार्टी में व्यस्त हैं।

अस्पताल के समय की भी अनदेखी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहना चाहिए, लेकिन बुधवार को अस्पताल केवल दोपहर 2 बजे तक खुला। इसके बाद चिकन पार्टी शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चली।

वीडियो वायरल होने पर बहानेबाजी
वीडियो वायरल होने के बाद स्टाफ ने सफाई देते हुए कहा कि चिकन पड़ोस में शादी से आया था। हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिकन अस्पताल में ही बनाया गया।

जांच के आदेश और कार्रवाई की तैयारी
जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने कहा कि शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author