Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात, आईपीएस कैडर में 11 पदों की बढ़ोतरी, अब कुल 153 अधिकारी

रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक बड़ी प्रशासनिक सौगात देते हुए राज्य के आईपीएस कैडर की संख्या में इजाफा कर दिया है। अब तक 142 आईपीएस पदों वाले कैडर में 11 नए पद जोड़ दिए गए हैं, जिससे अब कुल संख्या बढ़कर 153 हो गई है। इस संबंध में 21 मई को भारत के राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।

इस निर्णय के बाद राज्य में नए पदों का सृजन होगा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पदोन्नति का अवसर भी मिलेगा।

आईपीएस कैडर रिवीजन की चौथी बार हुई प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ गठन के बाद अब तक चौथी बार आईपीएस कैडर का रिवीजन किया गया है।

कई नए जिलों और विभागों की जरूरत को देखते हुए बदलाव
2017 में हुए कैडर रिवीजन के दौरान राज्य में साइबर क्राइम, राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) सहित नए जिलों जैसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और खैरागढ़ के लिए एसपी पद स्वीकृत किए गए थे।

RR और राज्य पुलिस सेवा कैडर में भी हुआ बदलाव

Exit mobile version