Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

लोफंदी जहरीली शराब कांड: लापरवाही पर कोनी थाना प्रभारी निलंबित

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसपी रजनेश सिंह ने कोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन को निलंबित कर दिया। उन पर जांच में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें धारा 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24, 22/25 और 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

क्या है मामला?

बीते महीने लोफंदी गांव में जहरीली महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद एसपी ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, लेकिन केस डायरी में उनकी आपराधिक हिस्ट्री शामिल नहीं की गई। इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने जमानत अर्जी दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया

जब यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो कोनी पुलिस की गंभीर लापरवाही मानी गई। इसके बाद थाना प्रभारी नवीन देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

लोफंदी जहरीली शराब कांड

कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर थीइलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 9 हो गई

Exit mobile version