राजनांदगांव में कोटवार संघ का कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन, वेतन और सुविधाओं की मांग

राजनांदगांव। लंबे समय से सेवा दे रहे कोटवारों की आर्थिक और सेवा संबंधी स्थिति जस की तस बनी हुई है। राज्य शासन द्वारा अब तक उनके हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में कोटवार संघ ने आज रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कोटवार संघ ने बताया कि अन्य राज्यों में कोटवारों को 12,000 रुपये वेतन मिलता है, जबकि छत्तीसगढ़ में यह केवल 6,000 रुपये है। इसी कारण वे समान वेतन और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। रैली में जिले भर के लगभग 700 कोटवार शामिल हुए और राम दरबार तक विरोध जताया गया।

कोटवार संघ का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन ने 01/10/2023 को कोटवारों के हित में आदेश पारित किया था। इसके अनुरूप छत्तीसगढ़ के कोटवारों को भी वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए। संघ ने सेवा भूमि के अनुसार ग्राम कोटवारों की श्रेणी अनुरूप लाभ, सेवा मुक्त होने पर 5 लाख रुपये एवं प्रति वर्ष 1,000 रुपये बिना हड़ताल के देने, और छत्तीसगढ़ कोटवारों की वर्दी खाकी करने की मांग की।

वर्तमान में कोटवार संघ जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा हुआ है और अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

You May Also Like

More From Author