जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के 15-20 मजदूरों को उत्तर प्रदेश के एक ईंट भट्ठे में बंधन बनाकर रखा जाने का आरोप लगा है। जांजगीर-चांपा जिले की महिला प्रमा सूर्यवंशी ने अपने पति राजेश कुमार सूर्यवंशी और अन्य मजदूरों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है।
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार, प्रमा का पति रोज़ी-रोटी के लिए उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के ईंट भट्ठे में काम करने गया था। वहां के भट्ठा मालिक अमित सिंह गोंड पर आरोप है कि उन्होंने राजेश और उसके साथ गए अन्य मजदूरों को जबरन बंधक बना लिया।
आवेदिका ने बताया कि मजदूरों को मारपीट और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और उन्हें भट्टे से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। राजेश के अनुसार, लगभग 15-20 अन्य मजदूरों को भी उसी तरह बंधक बनाया गया है।
मजदूरों की जान को खतरा
पत्र में यह भी आरोप लगाया गया कि मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है। उन्हें उचित भोजन, दवा और आराम नहीं मिल पा रहा है और किसी भी समय उनकी जान को खतरा हो सकता है।
प्रशासन से मदद की गुहार
प्रमा ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि उनके पति और अन्य मजदूरों को तत्काल मुक्त कराया जाए। उनका कहना है कि पति की कमाई से ही परिवार का जीवन चलता है, बच्चों की पढ़ाई और दवा खर्च होता है। यदि मजदूरों को सुरक्षित नहीं निकाला गया, तो पूरे परिवार का जीवन संकट में पड़ सकता है।
आवेदन किन-किन को भेजा गया?
इस मामले की प्रतिलिपि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा और श्रम अधिकारी को भी भेजी गई है। आवेदन 25 सितंबर 2025 को कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया और कार्यालय की मुहर के साथ प्राप्ति दर्ज की गई।