छत्तीसगढ़ में नई शराब नीति लागू, 4% सस्ती होगी शराब, 67 नई दुकानें खुलेंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की घोषणा कर दी है। 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 4% तक की कमी आएगी, जिससे 1000 रुपये की बोतल पर ग्राहकों को 40 रुपये तक की राहत मिलेगी। वहीं, मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा अब प्रदेश में नहीं बिकेगा।

थोक खरीदी प्रक्रिया पूरी, फुटकर दरें तय

नई नीति के तहत आबकारी विभाग ने थोक शराब खरीदी के लिए रेट ऑफर जारी किए, ताकि कम कीमत पर शराब की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। 20 मार्च को कंपनियों के साथ बातचीत के बाद समझौता हुआ, जिसके आधार पर फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेज दिया गया।

प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें

1 अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author