Chhattisgarh Liquor Scam: ACB ने कांग्रेस को भेजा नोटिस, मांगी अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना की पूरी जानकारी

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में करोड़ों के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब और तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में PCC दफ्तर में कार्यरत अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

ACB ने कांग्रेस से कहा है कि देवेंद्र डड़सेना किस पद पर कार्यरत थे, उनकी नियुक्ति की अवधि, कार्य और जिम्मेदारियां क्या थीं और उनका वेतनमान कितना था—इन सभी दस्तावेजों को उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि देवेंद्र डड़सेना इस समय शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं और उन्हें PCC के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का करीबी माना जाता है।

रामगोपाल अग्रवाल कौन हैं

रामगोपाल अग्रवाल पिछले करीब एक दशक से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। जब भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे, उस समय भी अग्रवाल इस पद पर थे। वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने और भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका कद और बढ़ गया। कोषाध्यक्ष के साथ-साथ उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए वे पिछले तीन साल से सार्वजनिक रूप से नज़र नहीं आ रहे हैं।

शराब घोटाले का पूरा मामला

इस बड़े घोटाले की जांच ईडी (ED) और ACB कर रहे हैं। ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर में 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का ज़िक्र है। आरोप है कि यह गड़बड़ी भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुई। ईडी की जांच में सामने आया कि इस घोटाले को IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी ए.पी. त्रिपाठी, और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने अंजाम दिया।

You May Also Like

More From Author