छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार, 27.5 करोड़ की FD सीज

रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया है।

ईडी ने ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट और जांच के दौरान मिले 52 लाख रुपये कैश को भी सीज कर लिया है।

ईडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ढिल्लन ने अवैध शराब कारोबार से अर्जित धन को कर्ज के रूप में लिया और उसे अपने बैंक खातों में फिक्स डिपॉजिट के रूप में जमा कर लिया। उसने अवैध धन को अपने बैंक खातों में जमा करने और अपने फर्मों का उपयोग करने की भी अनुमति दी थी।

ईडी ने ढिल्लन को इस अवैध शराब घोटाले का मुख्य लाभार्थी बताया है।

यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ी है। इस मामले में ईडी ने पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ढिल्लन को आज लंच के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे रिमांड पर लिया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author