दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि एक युवक ने पहले नाम छिपाकर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है, जहां हॉस्पिटल सेक्टर रोड नंबर 9 निवासी बादशाह खान नामक युवक पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के मुताबिक, जब वह महज 17 साल की थी, तभी आरोपी ने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की। कई सालों तक शोषण के बाद बिना विवाह के वह मां बनी, जिसके बाद आरोपी ने शादी की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने जबरन गौमांस खिलाया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
बच्चे के स्कूल में एडमिशन के वक्त आरोपी के परिवार ने पीड़िता पर नाम बदलने का दबाव बनाया। पीड़िता ने बताया कि करीब 10 साल बाद उसने आरोपी को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद उसने संबंध तोड़ लिए। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की फोटो और मोबाइल नंबर वायरल कर दिया।