Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कुत्ते के भौंकने पर खूनखराबा ! टांगी से हमला कर युवक की हत्या, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली विवाद ने यहां जानलेवा रूप ले लिया। दरअसल, कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गुस्से में आए आरोपियों ने टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में दो नाबालिग समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ विवाद?

घटना तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट पंचायत के दांदरी गांव के फिटिंगपारा की है। बीती रात करीब साढ़े 8 बजे युवक सुजीत खलखो अपने परिजन के यहां खाना खाने पहुंचा था। तभी वहां तीन युवक अचानक आए और धारदार टांगी से सुजीत पर हमला कर दिया। हमले में सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जब उसका चाचा सुरेश मिंज बीच-बचाव करने आगे बढ़े तो उन्हें भी गंभीर चोटें आईं।

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला

जांच में सामने आया है कि यह विवाद नया नहीं था। कुछ दिन पहले कुत्ता घुमाने के दौरान भौंकने को लेकर मृतक सुजीत और आरोपियों के बीच गाली-गलौज हुई थी। उसी विवाद को आरोपियों ने दिल में रख लिया और कल रात इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस का मानना है कि यह हत्या आपसी पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला भी हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई

वारदात की जानकारी मिलते ही तमनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की गई। शुरुआती जांच में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। कुत्ते के भौंकने की घटना उसी विवाद का ताजा कारण बनी, जिसके बाद आरोपियों ने हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version