Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

विधायक और पड़ोसी में जमीन विवाद ने लिया तूल, मारपीट और गाली-गलौच के आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के बीच जमीन को लेकर विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों मामलों को जांच में लिया है।

चंद्रशेखर राठौर की शिकायत के मुताबिक, विधायक साहू के घर लगे दो AC के आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलता धुआं उनकी जमीन की ओर रखा गया है, जिसे हटाने को कई बार कहने के बावजूद नहीं हटाया गया। 10 जून को राठौर ने विधायक के मकान पर काम कर रहे नौकर से उसे हटाने को कहा था।

इसके बाद, राठौर का आरोप है कि विधायक खुद गली में और फिर घर आकर उनकी पत्नी, मां और जीजा से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान जीजा हेमंत राठौर के साथ मारपीट भी हुई, जिसमें उनके गाल और पीठ पर चोटें आई हैं। चंद्रशेखर ने FIR में यह भी लिखा है कि यदि भविष्य में उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए विधायक जिम्मेदार होंगे।

इस शिकायत पर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ BNS की धारा 329(4), 296, 351(2) और 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

विधायक की काउंटर FIR:
वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस का बयान:
मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि “दोनों पक्षों की ओर से जमीन विवाद को लेकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है, और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version