Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर! सरगुजा में भारी बारिश का अलर्ट, जशपुर में नदियां उफान पर

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के समय पेड़ के नीचे या खुले स्थानों पर न रहें और यथासंभव घरों में ही सुरक्षित रहें।

जशपुर में 60 घंटे से जारी बारिश, जनजीवन प्रभावित
उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 60 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, और अब तक कुल 468.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। लगातार बारिश के चलते ईब, डोड़की, लावा, मैनी और कपरी नदियां उफान पर आ गई हैं।

कई इलाकों में रपटे और पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version