Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नान घोटाला मामले की CBI करेगी जांच, साय सरकार ने जारी की अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नान घोटाले से जुड़े मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को आरोपी बनाया गया है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य में 13,301 राशन दुकानों में गड़बड़ी की गई, जिसमें चावल के वितरण में 600 करोड़ रुपये का घोटाला और कुल 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता शामिल है। बीजेपी का दावा है कि स्टॉक वैरिफिकेशन न करने के बदले प्रत्येक राशन दुकान से 10-10 लाख रुपये वसूले गए।

कांग्रेस सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीशचंद्र वर्मा पर गवाहों पर दबाव डालने और उनके बयान बदलवाने का आरोप है। EOW ने 4 नवंबर को इस मामले में नई एफआईआर दर्ज की थी। आरोपियों में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला भी शामिल हैं।

Exit mobile version