रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सल फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही इस संगठन पर प्रतिबंध लगा चुकी है।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इससे पहले नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो ओवरग्राउंड वर्करों (OGW) को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि ये दोनों माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे।
NIA जांच में बड़ा खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि रघु मिडियामी MBM का प्रमुख है और यह संगठन CPI (माओवादी) के लिए धन संग्रह, भंडारण और वितरण में लगा हुआ था। एनआईए की जांच के मुताबिक, रघु मिडियामी नक्सली समर्थित प्रदर्शनों के लिए धन के वितरण का मुख्य नोडल व्यक्ति था और माओवादियों के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने में उसकी अहम भूमिका थी।
