Chhattisgarh News : नकली नोट का पकड़ाया जखीरा, साड़ियों के बीच मिला 3.80 करोड़

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने गुरुवार को 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इन नोटों को एक पिकअप में साड़ियों के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस इसे इंटरनेशनल नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरायपाली-रायपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर साड़ियों के बीच से 760 बंडल 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत 3.80 करोड़ रुपए है।

पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम रमेश कुमार साहू है। वह महासमुंद जिले के नगरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, रमेश कुमार साहू इन नकली नोटों को सारंगढ़ से रायपुर ले जा रहा था। वह इन नोटों को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने वाला था।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ये नकली नोट किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

You May Also Like

More From Author