चाय वाले महापौर बने जीववर्धन चौहान, जीतने के बाद लोगों को पिलाई चाय

Raigarh : नगर निगम रायगढ़ के महापौर पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने 34,365 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। खास बात यह है कि चुनाव जीतने के बाद भी वे अपनी चाय दुकान में लोगों को चाय पिलाते नजर आए। लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा, “पहले भी चाय वाला था, अब भी चाय वाला रहूंगा। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनूंगा और समाधान करूंगा।”

ओपी चौधरी के विकास कार्यों पर जनता ने लगाई मुहर

जीववर्धन चौहान ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी के 13 महीने के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का असर चुनाव नतीजों में साफ दिखा। उन्होंने रायगढ़ के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का वादा किया।

सीएम साय ने जीववर्धन की दुकान पर बनाई चाय

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में रोड शो किया और जीववर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचकर खुद चाय बनाई और लोगों को परोसी। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया भी मौजूद थे।

वित्त मंत्री ने संभाली चुनावी कमान

चुनाव प्रचार की कमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संभाली और लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन जुटाया। उन्होंने स्वयं जीववर्धन की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई और सोशल मीडिया पर लिखा, “29 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ता को भाजपा ने महापौर प्रत्याशी बनाया है।”

साधारण कार्यकर्ता को टिकट देना भाजपा के लिए फायदेमंद रहा

भाजपा ने रायगढ़ में एक साधारण और जमीनी नेता को टिकट देकर जनता से सीधा जुड़ाव बनाया, जिसका फायदा चुनाव में साफ दिखा। मुख्यमंत्री साय के अनूठे अंदाज और भाजपा की रणनीति ने जनता के बीच जीववर्धन चौहान की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

You May Also Like

More From Author