छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का आगाज, पहले दिन 7 नामांकन दाखिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में आयोजित होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। पहले दिन कुल 7 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें 3 पार्षद पद के और 4 महापौर पद के लिए दाखिल हुए। रायपुर जिले से 3 नामांकन जमा किए गए हैं, जबकि 32 अन्य जिलों में नामांकन प्रक्रिया धीमी रही।

कहां से दाखिल हुए नामांकन?
बिलासपुर में 1, मुंगेली में 2, और सरगुजा में 1 नामांकन दर्ज किया गया है। बाकी 30 जिलों में नामांकन का खाता पहले दिन नहीं खुला। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले दिन नामांकन की सूची जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस क्षेत्र से उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं।

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल

  • नगरीय निकाय चुनाव
    • नामांकन: 22 जनवरी से 28 जनवरी तक
    • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 31 जनवरी
    • मतदान: 11 फरवरी
    • परिणाम: 15 फरवरी
    • ईवीएम से होगा मतदान
  • पंचायत चुनाव
    • नामांकन: 27 जनवरी से 2 फरवरी तक
    • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 6 फरवरी
    • मतदान: तीन चरणों में, 17, 20 और 23 फरवरी को
    • परिणाम: 18, 21 और 24 फरवरी

10 नगर निगमों में होंगे चुनाव
इस बार 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, और रायपुर। इसके साथ 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान होगा।

पंचायत स्तर पर चुनाव की स्थिति

  • जिला पंचायत के 433 सदस्य
  • जनपद पंचायत के 2973 पद
  • सरपंच पद के लिए 11,672 सीटें
  • वार्ड पंच पद के लिए 1,60,180 सीटों पर चुनाव होंगे

You May Also Like

More From Author