पटवारियों की लापरवाही पर गिरी गाज: किसानों से दुर्व्यवहार और गैरहाजिरी के आरोप में दो निलंबित

Mungeli : सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने पर लोरमी विकासखंड के दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव, गरीब और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने ग्राम कलमीडीह (हल्का नम्बर 03) की पटवारी मनीषा टंडन और ग्राम धोबघट्टी (हल्का नम्बर 14) के पटवारी कृष्णा कुलमित्र को निलंबित किया है। दोनों के खिलाफ समाधान शिविर में ग्रामीणों ने गंभीर शिकायतें की थीं, जिसमें किसानों से दुर्व्यवहार, काम के बदले पैसे की मांग और मुख्यालय में नियमित रूप से अनुपस्थित रहने जैसे आरोप शामिल थे।

कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम गठित करवाई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों पटवारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद प्रशासन ने निलंबन की कार्रवाई की।

निलंबन अवधि में दोनों पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय लालपुर के कानूनगो शाखा में निर्धारित किया गया है। इस दौरान ग्राम कलमीडीह का अतिरिक्त प्रभार हल्का नम्बर 08 की पटवारी सावित्री अंचल को और ग्राम धोबघट्टी का अतिरिक्त प्रभार हल्का नम्बर 15 के पटवारी चंद्रभान पात्रे को सौंपा गया है।

You May Also Like

More From Author