रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में केरल पहुंच सकता है और इसके आगे बढ़ने की स्थिति भी अनुकूल बनी हुई है। इस बीच छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है, जिससे अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश और अंधड़ का अलर्ट
बीते 24 घंटे में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर और पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस जबकि दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और अंधड़ की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवाओं के साथ वज्रपात और हल्की बारिश की आशंका है।
मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में पूर्व-मध्य अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर अवदाब में बदल सकता है। इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है और दूसरी प्रणाली मध्य पाकिस्तान से लेकर उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक सक्रिय है। इन सबके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी प्रदेश में प्रवेश कर रही है।
24 और 25 मई का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा और अंधड़ की संभावना है, जबकि बिलासपुर और अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। 25 मई को पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं बंगाल की खाड़ी में 24 मई को एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जिससे मौसम और अधिक सक्रिय हो सकता है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।