Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पटवारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की छापेमारी से हड़कंप

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज ACB की टीम ने जांजगीर-चांपा जिले में पटवारी कार्यालय पर छापेमारी करते हुए पुतपुरा और धाराशिव गांव के प्रभारी पटवारी बाल मुकुंद राठौर को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

डेढ़ साल से दौड़ा रहा था पटवारी, फिर मांगी घूस

प्रकरण में शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर, निवासी पुरानी बस्ती, जांजगीर ने ACB को शिकायत दी थी कि उनकी पुश्तैनी 4 एकड़ से अधिक जमीन पुटपुरा गांव में स्थित है। जमीन से अपनी बहनों का नाम हटाकर खुद के नाम खाता दुरुस्त कराने के लिए वह बीते डेढ़ साल से पटवारी के चक्कर काट रहे थे, लेकिन हर बार बहाना बनाकर पटवारी काम टालता रहा।

आखिरकार पटवारी बाल मुकुंद राठौर ने खाता दुरुस्त करने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत मांगी। इससे परेशान होकर सत्येंद्र ने एसीबी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

ACB की ट्रैप कार्रवाई: केमिकल लगे नोटों के साथ पकड़ा गया पटवारी

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप प्लान किया। तय योजना के अनुसार आज दोपहर 12 बजे सत्येंद्र पटवारी कार्यालय पहुंचा और आरोपी पटवारी को ₹20,000 सौंपे। पैसे लेते ही पहले से तैयार ACB टीम ने तत्काल रेड कर दी। आरोपी के पास से केमिकल लगे नोट बरामद कर लिए गए।

गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत

एसीबी थाना प्रभारी योगेश कुमार राठौर ने बताया कि आरोपी पटवारी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version