Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जमीन बंटवारे के नाम पर 13 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को टीम ने किसान से 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते ही रंगेहाथ दबोच लिया। यह रिश्वत जमीन बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर मांगी गई थी।

किसान से बार-बार मांगी जा रही थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र के एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी कार्यालय में आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी मोहन सिंह लगातार काम को टालता रहा और हर बार पैसे की मांग करता रहा। आखिरकार उसने बंटवारे की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 13 हजार रुपये रिश्वत तय कर दी। जब किसान ने पैसे देने से इंकार किया तो पटवारी ने साफ कह दिया कि बिना पैसे के काम नहीं होगा।

किसान ने की ACB से शिकायत

लंबे समय से हो रही परेशानियों और बार-बार की रिश्वतखोरी से तंग आकर किसान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और बुधवार को पटवारी को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया।

मौके से रकम बरामद, पटवारी हिरासत में

ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी से रिश्वत की रकम मौके से बरामद कर ली गई। उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

इलाके में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई की खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और किसानों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि राजस्व विभाग में लंबे समय से कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। किसानों का आरोप है कि जमीन से जुड़ा कोई भी काम बिना पैसे दिए पूरा नहीं होता।

Exit mobile version