India & World Today | Latest | Breaking News –

पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी: अब EOW करेगी जांच

रायपुर। पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति विभागीय परीक्षा 2024 में गड़बड़ी के आरोपों की जांच अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को सौंपी गई है।

शिकायतों के अनुसार, परीक्षा में 22 सगे-संबंधियों को पास-पास रोल नंबर देकर बैठाया गया था, जिसमें पति-पत्नी और साली भी शामिल थे। आरोप है कि ये परीक्षार्थी पदोन्नति पाकर राजस्व निरीक्षक के पद पर चयनित भी हो गए।

इस मामले में राज्य सरकार ने 23 अगस्त 2024 को जांच समिति का गठन किया था। अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर आगे की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से कराने की सिफारिश की है।

Exit mobile version