शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त, लाखों का जुर्माना और लाइसेंस निलंबन

रायपुर/बिलासपुर। त्यौहारी सीजन में सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर और बिलासपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। राजधानी रायपुर में जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 91 वाहन चालकों को पकड़ा गया, वहीं बिलासपुर में यातायात नियम तोड़ने पर 610 चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

रायपुर में 532 लाइसेंस निलंबित

रायपुर एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2025 में 15 सितंबर तक शराब पीकर वाहन चलाने के 1,277 मामलों में कार्रवाई की गई। इनमें से 532 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया पूरी की गई है। बीते 15 दिनों में विशेष अभियान के दौरान रात 11 बजे से तड़के 2 बजे तक वीआईपी रोड, घड़ी चौक, टाटीबंध और भाठागांव जैसे मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई।

इस दौरान पकड़े गए 91 चालकों में 32 दोपहिया, 45 कार, 11 मालवाहक और कुछ ई-रिक्शा व ऑटो चालक शामिल हैं। मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां 10 से 15 हजार रुपये तक का अर्थदंड लगाया गया।

बिलासपुर में कड़ा एक्शन

न्यायधानी बिलासपुर में भी पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो चालक बार-बार नियम तोड़ते हैं, उनके लाइसेंस अब स्वतः निरस्त किए जाएंगे।

हाई-टेक निगरानी

बिलासपुर में यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए शहरभर में लगाए गए 550 से ज्यादा आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान त्योहारों तक जारी रहेगा, ताकि दुर्घटनाओं और अपराधों को रोका जा सके।

You May Also Like

More From Author