Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ नष्ट किए

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रुपये की कीमत के नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया है। इस नशीले पदार्थ में लगभग 15,000 किलो गांजा, 62,000 टैबलेट्स, इंजेक्शन, 48 किलो अफीम और 400 ग्राम चरस शामिल है। इन सभी नशीले पदार्थों को सिलतरा स्थित एक निजी पॉवर प्लांट में 1200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जलाकर नष्ट किया गया।

यह सारा नशीला पदार्थ रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी जिलों में NDPS एक्ट के तहत जब्त किया गया था। नष्टीकरण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वैष्णव मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी से नष्टीकरण

नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मंजूरी से एक उच्च स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था। रायपुर जिले में अकेले 157 मामलों में 2,000 किलो गांजा, 58,000 नशीली टैबलेट्स, सिरप, इंजेक्शन, अफीम और 205 ग्राम चरस बरामद किया गया था।

महासमुंद से सबसे ज्यादा गांजा

महासमुंद जिले से सबसे ज्यादा गांजा बरामद किया गया था। बलौदाबाजार जिले में 24 मामलों में 1,000 किलो गांजा और 960 नशीली टैबलेट्स बरामद हुए थे। महासमुंद जिले में कुल 121 मामलों में 10,000 किलो गांजा, धमतरी जिले में 36 मामलों में 412 किलो गांजा और 2451 टैबलेट्स और गरियाबंद जिले में 31 मामलों में 1014 किलो गांजा और 253 नशीली टैबलेट्स बरामद किए गए थे।

नशीले पदार्थों को जलाने के लिए पुलिस ने पर्यावरण विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त की थी।

Exit mobile version