Bunty Sahu : रायगढ़ पुलिस ने शहर के कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एफसीआई गोदाम के पास जूट मिल थाने की पुलिस ने पकड़ा। बंटी पर युवक को बंधक बनाकर पीटने और इलाके में मारपीट व अवैध वसूली का आरोप है।
वीडियो वायरल से बढ़ा दबाव
दो दिन पहले बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रमेश साहू नामक युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए बंटी के 9 साथियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला। हालांकि, बंटी और उसके दो साथी तब फरार हो गए थे।
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बंटी साहू को भी पैदल मार्च कराते हुए थाने तक ले गई। आरोपियों को सार्वजनिक स्थानों पर उठक-बैठक करवाते हुए कहा गया, “मारपीट करना पाप है, कानून हमारा बाप है।”
बंटी का गिरोह और अपराध
बंटी साहू इलाके में दलाली, मारपीट और अवैध वसूली जैसे अपराधों में सक्रिय था। उसने अपने गिरोह के जरिए इलाके में दबदबा कायम कर रखा था और खुद को “रावण” कहता था।
पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी
मंगलवार को गिरफ्तार 9 बदमाशों के नाम:
- आशीष यादव
- अभिकांत राज यादव
- मनीष सिदार
- रमन यादव
- श्याम यादव
- बबलू साहू
- राजू साहू
- राजा सारथी
- संदीप सारथी